हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज, आर्य नगर, श्री नगर, शिवपुरी, राधापुरी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सोमवार की शाम अचानक ठप हो गई जिसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि शाम करीब 5:30 बजे आपूर्ति प्रभावित हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर का केवल बक्सा फटने के कारण आपूर्ति ठप हुई है जिसे दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। रात लगभग 09:40 बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है। इस दौरान बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों ने फोन उठाने से परहेज किया। बताया जा रहा है कि जेसीबी की वजह से केवल बक्सा फटा है।