हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सड़क के बीचो-बीच लगे बिजली के जर्जर खंभों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए ऊर्जा निगम एक बजट तैयार कर जल्द ही जल निगम को सौंपेगा। बता दें की बुलंदशहर रोड पर तहसील चौराहे से लेकर रामपुर रोड तक सीवर पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है जिसमें बिजली के खंभे रोड़ा बने हुए हैं। इन बिजली के खंभों को हटाने के लिए जिलाधिकारी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को आदेश दिया है जिसके तहत ऊर्जा निगम एस्टीमेट तैयार कर रहा है जो जल निगम को सौंपा जाएगा। जल निगम विद्युत को खंभों को हटाने के लिए भुगतान करेगा। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस भी चुकाई जा चुकी है। सड़क के बीचो-बीच लगे विद्युत पोलों से सड़क हादसे भी हो रहे हैं। आए दिन वाहन इनसे टकरा जाते हैं। खंभे हटने से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है। यह खंबे हाई टेंशन और लोवर टेंशन लाइन के हैं जिन्हें बीच सड़क से जल्द हटाया जाएगा।
आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105

चंडी मंदिर प्रबंध समिति के 15 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में प्रणव वर्मा पुत्र स्व. राकेश कुमार वर्मा (वर्मा एग्रीकल्चर स्टोर वाले) चुनावी मैदान में
