बिजली का एक ओर झुका खंभा दे रहा हादसे को न्योता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव इकलेंडी में बिजली का एक खंभा पिछले दो-तीन महीने से एक ओर झुका हुआ है जिसकी वजह से लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से मामले की शिकायत की लेकिन अभी तक खम्भा दुरुस्त नहीं हुआ जिसकी वजह से लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द विद्युत पोल को दुरुस्त किया जाए।
गांव एकलेंडी का यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा-बग्गी में आदि सवार होकर किसान, ग्रामीण इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सड़क किनारे बिजली का खम्भा एक ओर झुका हुआ है जो कि हादसों को दावत दे रहा है जिसकी वजह से लोगों में डर बना हुआ है। उनका कहना है कि यह खंबा कभी भी गिर सकता है जिससे लोग चोटिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो-तीन महीने से खंबा एक ओर झुकता ही जा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
