हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना के बिजली घर पर सोमवार को उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए धौलाना बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ता समाधान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उपभोक्ताओं की बिल संबंधी व अन्य समस्याएं सुनी गईं। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्या को सुना और कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं कराया जा सका। उन समस्याओं के निस्तारण के लिए उपभोक्ताओं को एक सप्ताह का समय दिया गया। इसके साथ ही बिजली विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई कि विद्युत संबंधित समस्या का समाधान कराने के लिए समय से पहुंचकर अपना बिजली बिल सही कराए।
सब्जियों पर पाएं 15% तक डिस्काउंट*, FREE Home Delivery के साथ: 8650607033
