हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस और एस.ओ.जी. टीम ने संयुक्त रुप से गांव सिमरौली के एक युवक आकाश की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में तमंचा, खोखा कारतूस, बाइक, मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। आकाश की हत्या उसकी मंगेतर के प्रेमी ने की।
बता दें कि 26 नवम्बर को एक युवक का शव गांव बछलौता बाईपास पर एक खेत से बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त गांव सिमरौली के मौकम सिंह के बेटे आकाश उर्फ छोटू के रुप में की गई। सीसीटीवी फुटेज से यह पता चला था कि बाइक पर दो युवक आकाश को लेकर गए थे, उसके बाद आकाश की लाश ही मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि थाना बीबीनगर के बेनीपुर की एक लड़की की शादी आकाश से तय हुई थी और उस लड़की से बेनीपुर का मनीष उर्फ मिंटू प्यार करता था। आकाश से शादी तय होने के बाद लड़की ने मनीष से बातचीत करना बंद कर दिया जिस कारण वह खुन्नस खा बैठा।
मनीष अपने साथी रोबिन के साथ बाइक पर आकाश की दुकान कर पहुंचा और बिजली ठीक कराने के बहाने अपने साथ आकाश को ले गए। मनीष व रोबिन ने आकाश की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को बछलौता बाईपास पर खेत में फैंक कर फरार हो गए।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
