नाला निर्माण में बिजली के पोल बने अवरोध

0
184









नाला निर्माण में बिजली के पोल बने अवरोध
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के जसरूपनगर – दस्तोई गांव व आदर्श नगर रोड कॉलोनी मार्ग पर खेतों, मकानों व सड़कों पर दूषित जलभराव की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा था परंतु गत एक वर्ष से मोदीनगर रोड के नाले को दस्तोई रोड के नवनिर्मित नाले से जोड़ने के लिए विद्युत वितरण विभाग के चार खंभों के ना हटने के कारण लगभग एक वर्ष से कार्य बंद हैं और करोड़ों रुपए भेंट चढ जाने के बाद व अनदेखी के कारण समस्या जस की तस है। विद्युत वितरण निगम हापुड द्वारा नाले के अवरोध में आने वाले खभों को हटाने के लिए लगने वाले पैसे का एस्टीमेट बनाकर नगर पालिका परिषद को नहीं दिया गया है।यह विकट समस्या से लोगों को भारी परेशानी बनी है।नागरिकों की मांग है कि समस्या का जल्दी निस्तारण किया जाए

Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here