हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली रोड पर स्थित गांव सबली के निकट विद्युत विभाग की अंडरग्राउंड लाइन में अचानक फॉल्ट आजाने से दिल्ली रोड के बिजली घर से जुड़े इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारी फॉल्ट को ठीक करने में जुटे हैं। सूत्रों का कहना है कि रविवार की शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति सामान्य हो पाएगी।
Mobile Exchange offer: Buy and sell old mobile phones: 7409166666, 8979760159:
