हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आगामी चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में हापुड़ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और मैजूदा विधायक विजयपाल आढ़ती के चुनाव कार्यालय का बुधवार को शुभारंभ हुआ। शुभ मुहुर्त देखकर पूजा-अर्चना, हवन के साथ और नारियल तोड़कर चुनावी बिगुल बजा। इस दौरान विजयपाल ने कहा कि पूरा हापुड़ उनके साथ है।
इस दौरान विधायक ने गौ माता का आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि पक्काबाग स्थित पंचायती गौशाला के प्रांगण में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ जहा से चुनाव की रणनीति बुनी जाएगी। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका चेयरमैन हापुड़ प्रफुल्ल सारस्वत, चक्रवर्ती गर्ग, संजय कृपाल, अशोक बबली, प्रवीन सेठी, मालती भारती, पूनम सिंघल, कविता बाना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
