22 जून को होगा रामलीला समिति के अध्यक्ष का चुनाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रीरामलीला समिति हापुड़ के प्रधान पद का चुनाव 22 जून को अग्रसेन भवन में होगा। यह जानकारी समिति के मंत्री विनोद वर्मा ने दी। इस दिन समिति आय-व्यय आदि व्यौरा भी प्रस्तुत करेगी।
समिति ने चुनाव तिथि की तो घोषणा कर दी है। परन्तु चुनाव कार्यक्रम व मतदाता सूची अभी तक जारी नहीं की है। चुनाव ऐसा समझा जाता है कि चुनाव महज एक खाना-पूर्ति होगा।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
