हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। आज शाम तक परिणाम सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल रुझान सामने आ रहे हैं। प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं।
दोपहर तीन बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार:
– मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा के अरुण गोविल एक बार फिर से 14,842 वोटों से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 4,86,567 वोट मिले हैं।
– गाजियाबाद धौलाना लोकसभा सीट से भाजपा के अतुल गर्ग 2,39,508 वोटों से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 5,98,350 वोट मिले हैं।
– अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से गठबंधन के कुंवर दानिश अली 16,100 वोटों से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 2,73,549 वोट मिले हैं।
यदि विधानसभा क्षेत्र के अनुसार बात करें तो सूचना विभाग हापुड़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:
– गढ़मुक्तेश्वर में चक्र संख्या-8 के तहत भाजपा के कंवर सिंह तंवर को 31794 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को 18,555 वोट मिले हैं।
– धौलाना के राउंड-19 में भाजपा के अतुल गर्ग आगे चल रहे जिन्हें 82,962 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस की डोली शर्मा को 63,945 वोट मिले हैं।
– वही चक्र संख्या 24 के अनुसार हापुड़ से भाजपा के अरुण गोविल को 79,802 वोट मिले हैं जबकि गठबंधन की सुनीता वर्मा को 84,666 तथा बसपा के देवव्रत त्यागी को 21,143 वोट मिले हैं।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित