हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। आज शाम तक परिणाम सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल रुझान सामने आ रहे हैं। प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं।
दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार:
– मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा के अरुण गोविल पीछे हो गए जबकि गठबंधन की सुनीता वर्मा 2,567 वोटों से आगे चल रही हैं जिन्हें अभी तक 2,09,279 वोट मिले हैं।
– गाजियाबाद धौलाना लोकसभा सीट से भाजपा के अतुल गर्ग 62,696 वोटों से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 2,35,910 वोट मिले हैं।
– अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से गठबंधन के कुंवर दानिश अली 20,574 वोटो से आगे चल रहे हैं जिन्हें अभी तक 1,06,876 वोट मिले हैं।
यदि विधानसभा क्षेत्र के अनुसार बात करें तो सूचना विभाग हापुड़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:
– गढ़मुक्तेश्वर में चक्र संख्या-7 के तहत भाजपा के कंवर सिंह तंवर को 27,170 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के कुंवर दानिश अली को 15,947 वोट मिले हैं।
– धौलाना के राउंड-12 में भाजपा के अतुल गर्ग आगे चल रहे जिन्हें 54,282 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस की डोली शर्मा 39,311 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
– वही चक्र संख्या 11 के अनुसार हापुड़ से भाजपा के अरुण गोविल को 42,420 वोट मिले हैं जबकि गठबंधन की सुनीता वर्मा को 27,110 तथा बसपा के देवव्रत त्यागी को 12528 वोट मिले हैं।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित