हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नई आबादी और मोहल्ला खाई में मामूली बच्चों के विवाद ने मारपिटाई का रूप ले लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने कैची से तीन लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मामला 18 फरवरी की शाम का है जब 7 वर्षीय तोहिद ने आसिफ को थप्पड़ मार दिया था। बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद गए जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों में फैसला कर दिया था। इसके बाद 20 मार्च की शाम लगभग साढ़े सात बजे उनका भतीजा इरशाद, अमन व उमर के साथ पुराना बाजार मर फज मस्जिद निवासी खालिद, आदिल, आसिफ व साजिद कैंची व कपड़ा नापने वाली गंज से तीन पर हमला कर दिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust

