हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सरावनी में बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी कूद पड़े और दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरावनी में सोमवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों के अनुसार गांव के इशतेकार और शोएब के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने दोनों के बीच में सुलह करा दी लेकिन शाम के वक्त एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धावा बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ग्रामीणों का कहना है कि तीन राउंड फायरिंग भी की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347