
जनपद में आठ नई सहकारी समितियां गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में न्याय पंचायत स्तर पर आठ नई सहकारी समितियों का गठन किया गया। इन समितियों से किसानों को जल्द ही उर्वरक और ऋण मिलेगा। उनके जीएसटी लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया जा चुका है। निकाय के गठन को लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। जनपद हापुड़ में पहले 32 सहकारी समितियां थी। इनमें से सभी गांव के साथ शहरी क्षेत्र भी जुड़े थे। ऐसे में किसानों को सुविधाओं का लाभ आसानी से नहीं मिल पाता था। शासन ने समितियों का प्रसार करने और किसानों की पहुंच आसान बनाने के लिए हर न्याय पंचायत स्तर पर समिति गठित करने का फैसला लिया है। उसके बाद हापुड़ में 49 न्याय पंचायत स्तर पर समिति का गठन को मंजूरी मिली है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























