हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से परम्परागत ढंग से मनाया गया। इससे पहले मुस्लिम भाई-बहनों ने बाजार में
जमकर खरीददारी की। हापुड़ के ईदगाह के साथ-साथ नगर की मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा कर देश व परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना की। मुस्लिम भाइयों ने सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया। पुलिस भी दौरान मुस्तैद रही। जनपद हापुड़ के 84 ईदगाह तथा 70 मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। पुलिस ने ड्रोन, सीसीटीवी आदि की सहायता से निगरानी की।
ईद की नमाज को लेकर शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम ने ईदगाह व हापुड़ की मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए समय का एक टाइम टेबिल जारी किया गया था जिसका नमाजियों ने पूरी तरह पालन किया। हापुड़ के ईदगाह रोड पर स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह मुस्लिम भाई एकत्र हुए, जहां शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम ने ईद की नमाज अदा कराई और देश व समाज तथा परिवार में सुख- स्मृद्धि की कामना की। इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ में ईद उल फितर का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हुआ है। हर ईदगाह व मस्जिदों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। रिज़र्व फोर्स भी रखी गई। ईदगाह हापुड़ में करीब 50,000 लोगों की क्षमता है लेकिन यहां अधिक के लोग पहुंचे जिसके बाद उन्हें आसपास की मस्जिदों में भेजा गया। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके को जोन और सेक्टर में बांटा गया और सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

