हापुड़, सीमन (अशोक तोमर): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों हापुड़,गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना में शनिवार को बकरीद पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ परम्परागत ढंग से मनाई गई। सभी मुस्लिम भाइयों ने लाकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा की और मस्जिदों में पांच लोगों ने नमाज पढ़ी। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने देश की खुशहाली तथा विश्व कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में जनपद के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। इसके अतिरिक्त मेरठ परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव समरवाल ने हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर पुलिस बल के साथ गश्त की।

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
