हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ बार ऐसोसिएशन हापुड़ के सदस्य खालिद खान एडवोकेट को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की अनुशासन समिति का सदस्य मनोनित किया गया है जिसके बाद उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। हापुड़ बार के पूर्व अध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद यूसुफ कुरेशी के नेतृत्व में खालिद खान एडवोकेट का सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आबिद नबी एडवोकेट, मौ० परवेज एडवोकेट, मुस्लिम कुरेशी एडवोकेट, असलम कुरेशी एडवोकेट, मौ० फुरकान कुरेशी एडवोकेट, दिनेश कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र एडवोकेट, आरिफ खान एडवोकेट, उमर कुरेशी एडवोकेट, मुजीबुर्रहमान एडवोकेट, जमील अहमद एडवोकेट, अनस एडवोकेट, कामरान एडवोकेट, सचिन दयाल एडवोकेट, अशरफ एडवोकेट, अजीम एडवोकेट आदि ने एडवोकेट खालिद खान को बधाइयां दी।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ एड. खालिद खान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की अनुशासन समिति के...