
अर्ली वैरायटी का गन्ना तौला जाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में गन्ना सचिव से मिला और एक पत्र दिया जिसमें बताया गया कि ग्राम पसवाड़ा का पहले गत वर्ष गन्ना केंद्र सिंभावली मिल का था, अब गन्ना केंद्र चंदनपुर मिल का हो गया। सिंभावली मिल द्वारा वैरायटी 1402 को मिल में बराबर सप्लाई लिया जा रहा है किंतु चंदनपुर मिल ने इस वैरायटी को अस्वीकृत वैरायटी में दिखाया जा रहा है, किसानों की मांग के अनुसार इस गन्ने को अर्ली वैरायटी में तोला जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आंदोलन के लिए मजबूर होगी।इस अवसर पर पवन फौजी ब्लाक अध्यक्ष सिंम्भावली, अरविंद चौहान, अरविंद कुमार, राजवीर सिंह रामौतार, प्रकाश, योगेंद्र कुमार राजपाल सिंह, मुनेंद्र, रामफल सिंह देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























