हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला सिकंदर गेट पर स्थित पुलिस चौकी के पास एक चील चाइनीस मांझे की चपेट में आ गई और पेड़ पर फंस गई। पिछले दो दिनों से पेड़ पर फंसी चील के पंख जगह-जगह से कट गए जिसकी सूचना पक्षियों के अस्पताल के पदाधिकारी और पक्षी प्रेमी तुषार जैन को मिली। तुषार के नेतृत्व में अस्पताल की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो ऊंचाई देख उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों से क्रेन की मांग की। कुछ ही देर में क्रेन भी पहुंच गई जहां नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और पक्षियों के अस्पताल की संयुक्त टीम ने मिलकर चील का रेस्क्यू किया और उपचार के लिए अस्पताल ले आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एक चील चाइनीस मांझे की चपेट में आ गई और वह पेड़ पर फंस गई। चील को फरफड़ाता देख स्थानीय लोगों ने कसेरठ बाजार में संचालित पक्षियों के निशुल्क अस्पताल को मामले से अवगत कराया। काफी ऊंचाई होने की वजह से नगर पालिका परिषद द्वारा क्रेन की मांग की गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चील को बचाया गया और अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया। अनुमान है कि तीन-चार दिन के उपचार के बाद चील पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130