जनपद हापुड़ की खबरों के लिए ई हापुड़ न्यूज एक सशक्त माध्यम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ई हापुड़ न्यूज के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने इस बात का हर्ष व्यक्त किया कि सीमन परिवार ने जनपद हापुड़ के कोने-कोने की खबरों को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक ऐसा प्लेट फार्म दिया है जिसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर जनपद हापुड़ की खबरों से रु-ब-रु हो सकते है। रोजाना की सभी खबरें ई हापुड़ न्यूज एप में सम्माहित है, जो हर वक्त अपडेट रहता है और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वरा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
समारोह की अध्यक्षता श्री बाला जी धाम हापुड़ के पीठाधीश्वर यशवर्धनाचार्य जी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि ई हापुड़ न्यूज ने सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाया है और जनपद की समस्याओं को शासन, प्रशासन तक पहुंचाया है। सीमन परिवार पत्रकारिता के साथ समाजेसवा में जुटा है।
श्री हनुमत कथा वाचक पूज्य संत श्री अरविंद भाई ओझा ने कहा कि जो पत्रकार, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना जीवन लगाता है, वह समाज को न्यूज देने के साथ व्यूज भी देता है, और लोगों को कलम के माध्यम से जागरुक करता है।
जिला पंचायत बदायूं की पूर्व चेयरमैन पूनम यादव ने कहा कि पत्रकारों को समाज में विषमता की खाई खोदने वाली खबरों से बचना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले दरिंदों को कड़ी सजा देने की मांग के साथ महिलाओं की शिक्षा पर बल दिया।
ई हापुड़ न्यूज के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह को हापुड़ नगर की जानी-मानी हस्तियों उद्यमी विजय अग्रवाल व चक्रवर्ती गर्ग, समाज सेविका अर्चना कंसल व अलका निम, नरेंद्र अग्रवाल, संजय डावर आदि ने भी सम्बोधित किया।
ई हापुड़ न्यूज के कानूनी सलाहकार पुलकित अग्रवाल ने संस्थान की प्रगति व आगामी योजनाओं पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। संस्थान के स्थापना दिवस समारोह का संचालन एडवोकेट श्रीयांशी अग्रवाल ने किया।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922