
दुष्यंत सम्मान डा.हरिओम पंवार को
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में आयोजित खड़खड़ी महोत्सव2025 में सदी के महान गजलकार दुष्यंत कुमार की स्मृति में दिया जाने वाला ‘दुष्यंत सम्मान’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश प्रख्यात कवि डा.हरिओम पंवार को प्रदान किया।डा.हरिओम पंवार ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि दुष्यंत सम्मान मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।




























