हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को बड़ी तादाद में श्रद्दालुओं ने बृजघाट गंगातट, पुष्पावती पूठ तथा गढ़मुक्तेश्वर के खादर गांवों में गंगा में स्नान कर अपनी अटूट आस्था व श्रद्दा का परिचय दिया। श्रद्दालुओं की उमड़ी भीड़ के आगे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए गए प्रशासन के इंतजाम धरे रह गए।
गंगा दशहरा उत्सव पर गंगा स्नान हेतु श्रद्दालु शनिवार की शाम से ही बृजघाट पहुंचना शुरु हो गए और रविवार तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की और निर्धनों व असहाय लोगों को भोजन कराया तथा दान दिया।
हापुड़ में श्रद्धालुओं ने स्थान-स्थान पर भंडारे किए और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय, पाएँ 12.9 लाख में प्लॉट वो भी HPDA approved, . 90% लोन सुविधा, Call 9540030099
