डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान भाग खड़े हुए बाहरी कर्मचारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के औचक निरीक्षण का दौर लगातार जारी है। बुधवार को जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय धौलाना तहसील पहुंचे जहां उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में दीवारों पर पान की पीक व गंदगी देख नाराजगी ज़ाहिर की। जैसे ही जिलाधिकारी तहसील में पहुंचे तो तहसील में कार्यरत बाहरी कर्मचारी भाग खड़े हुए। निजी कर्मचारी भी चुपचाप खिसक गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से जरूरी जानकारी हासिल की और उनकी समस्याओं को पूछा।
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की सूचना जैसे ही बाहरी कर्मचारियों को मिली तो उनके होश उड़ गए। मौके से वह भाग खड़े हुए जबकि तहसील में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

