हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनोरा कट के पास सफेद रंग की टाटा हेक्सा गाड़ी का टायर अचानक फट गया जिसके चलते पीछे से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो एन के चालक ने आगे चल रही गाड़ी को बचाने के कारण कार से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी सड़क पार करते हुए दूसरी ओर पहुंच गई और हाईवे से नीचे गिर गई। मामले की जानकारी मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों का हाल जाना। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था तुरंत संभाली और यातायात सुचारु कराया।
देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को समय करीब 16:30 बजे धनोरा कट के पास हापुड़ की तरफ से मेरठ की ओर दो गाड़िया जा रही थी। एक गाड़ी स्कॉर्पियो N जिसे चालक कामरान पुत्र चांद चला रहा था। गाड़ी में गाड़ी मालिक 40 वर्षीय नदीम फारूक निवासी हाजीपुर मेरठ थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, फरहान पुत्र नवाब, मेहताब पुत्र इकलाख, आरिफ पुत्र फुरकान सवार थे जो सिकंदराबाद से मेरठ जा रहे थे।
दूसरी गाड़ी सफेद रंग की टाटा हेक्सा को चालक प्रमोद पुत्र राम चला रहा था जिसमे प्रदीप कुमार पुत्र सुशील कुमार जैन, मुकेश पुत्र महेंद्र जैन, अरुण जैन पुत्र देवेंद्र जैन, बीना जैन पत्नी स्वर्गीय अनिल जैन सवार थे जो एटा से अपने बहनोई के घर सहारनपुर जा रहे थे। धनोरा कट के पास टाटा हेक्सा का दाहिने साइड का आगे वाला टायर अचानक फट गया। पीछे आ रही स्कॉर्पियो एन के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगाए तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड में रोड क्रॉस करके सड़क से नीचे गिर गई। स्कॉर्पियो गाड़ी में काफी नुकसान हुआ है तथा टाटा हेक्सा गाड़ी भी डिसबैलेंस होकर दाहिनी ओर से थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। चालक या अन्य किसी सवारियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं। मामूली रूप से घायल हुए कार सवारों को अस्पताल में भेज दिया गया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
