दो बेटियों की शादी के दौरान आईं बारात में शामिल बारातियों में मारपीट

0
145







दो बेटियों की शादी के दौरान आईं बारात में शामिल बारातियों में मारपीट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में दो बेटियों की शादी के दौरान अलग-अलग स्थानों से आई बारात में शामिल बारातियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।
मामला शनिवार की शाम का है जब दौताई निवासी व्यक्ति की दो बेटियों की शादी का समारोह था। एक बेटी की बारात गांव पोपाई तो दूसरी बारात मेरठ के पचपेड़ा गांव से आई थी। समारोह में खाना खाने के पश्चात दोनों बारात के बरातियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चलें। दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग आमने-सामने आ गए, मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष से आमिर, नासिर, बिलाल और दूसरे पक्ष से मोहसिन आदि घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here