
औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): सड़कों की मरम्मत ना होने पर हापुड़ की एसडीएम इला प्रकाश ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने शीघ्र से शीघ्र सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी तक दी है।
कांवड़ यात्रा, मोहर्रम आदि को देखते हुए सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। हापुड़ सदर एसडीएम ईला प्रकाश से लोगों ने गुरुवार को बदहाली की शिकायत की जिसके बाद एसडीएम ईला प्रकाश ने मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पालिका और ऊर्जा निगम की टीम भी साथ रही। एसडीएम ने सड़कों पर गड्ढे, टूटी नालियों को देखकर नाराजगी जताई। बिजली के तारों को देख वह चौक गई। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को फटकारा और शुक्रवार तक हर हाल में सड़क व नालियों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को यदि मरम्मत नहीं होती तो फिर संबंधित का वेतन रोकने की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र दिया जाएगा। ऊर्जा निगम के अधिकारियों से तारों की ऊंचाई को भी एक दिन के अंदर सही करने वी जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। ईला प्रकाश की कार्रवाई से लापरवाहों में हड़कंप मचा है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
