
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर मंगलवार को गाजियाबाद से आई विशेष अनुसंधान शाखा यानि एसआईबी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने जाते ही दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी।
दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। एसआईबी के उपायुक्त विमल कुमार दुबे के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को हापुड़ पहुंची जहां उसने दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। टीम ने दस्तावेजों, मोबाइल व लैपटॉप आदि को अपने कब्जे में ले लिया।
राज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अनुज राय, सतीश तिवारी, भानु प्रताप व अरविंद शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे। टीम ने गोदामों के ताले खुलवाए और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। इस दौरान इनपुट टैक्स क्रेडिट में अंतर मिला है। इस दौरान कंपनी केगोदाम में मौजूद यूरिया, डीएपी, एनपीके व पोटाश के स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























