
माघ मेले के कारण जनपद हापुड़ की 47 इकाइयां 21 दिन रहेंगी बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज में माघ मेले के चलते गंगा की शुद्धता बनाए रखने के लिए जनपद हापुड़ की 47 इकाइयां 21 दिन तक बंद रहेंगी जिसमें दोनों शुगर मिल, मदर डेयरी समेत 47 औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। रोस्टर के अनुसार इनका संचालन होगा। जनवरी और फरवरी में 47 इकाइयों को बंद रखा जाएगा।
माघ मेले की शुरुआत तीन जनवरी 2026 से होगी। ऐसे में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सबसे बड़ा स्नान होगा। मेले में लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। स्नान के दौरान श्रद्धालु शुद्ध जल से गंगा का आचमन करें। इसके लिए 47 औद्योगिक इकाइयों को चयनित किया गया है। यह इकाई जनवरी में 16 और फरवरी में 5 दिन के लिए बंद रहेंगी।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996
























