हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव छतनारा निवासी दूध व्यापारी मोहित गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जो कि दूध सप्लाई करने के लिए निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा. शुक्रवार को मोहित के कपड़े, दूध की केन थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव नयाबास के जंगलों में पड़े मिले. परिजनों को मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और हाईवे से हटाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित कुमार पुत्र प्रताप सिंह दूध व्यापारी है जो कि दूध की सप्लाई करने के लिए गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे अपनी कार से निकला जो कि मुबारकपुर, नया गांव होते हुए सिंभावली प्लांट पहुंचा. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो देखा कि गुरुवार की देर रात 3:30 बजे मोहित प्लांट से निकल रहा है लेकिन वह घर नहीं पहुंचा जिसकी दूध की कैन, कपड़े नया बांस गांव के जंगलों में मिले. मोहित का सुराग न लगने पर परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर निरीक्षक योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद जाम खुलवाया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Dr Lal PathLabs के यहां कराएं 10 रुपए में जांच: 9458757038
