हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ न्यायालय परिसर में वादकारियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था न होने से उनमे रोष व्याप्त है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने बताया कि हैंडपम्प गत 6 माह से खराब पड़ा है और नल से एक बूंद पानी भी नहीं टपक रहा है। जल निगम का ध्यान इस ओर दिलाया गया है, परंतु अभी तक ठीक नहीं हुआ है। अधिवक्ता की मांग है कि वादकारियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033
