हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट में रविवार को घर के छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच ग्रामीणों व दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि छप्पर में कुछ पशु भी बंद हुए थे जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पीड़ित शौकीन ने अपने परिजनों पर ही रंजिश का आरोप लगाया है। धौलाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
धौलाना क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट में शौकीन एक घर में रहता है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित शौकीन का कहना है कि परिजनों ने जमीनी विवाद के चलते घर के छप्पर में आग लगाई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।