80 लाख की नशीली दवाइयां बरामद, चौकी के पीछे चल रहा था कारोबार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पुलिस चौकी के पीछे ही नशीली दवाइयों का कारोबार चल रहा था जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने सोमवार को छापामार कार्रवाई कर ट्रामाडोल व अल्ट्रा जोलम की टेबलेट और पेंटाजोसिन के इंजेक्शन एवं कैप्सूल की 15 से अधिक पेटियां बरामद की है। मौके से अमरोहा का रहने वाला एक आरोपी भी गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को सूचना मिली कि ब्रजघाट में नशीली दवाइयों का कारोबार हो रहा है। इसके बाद टीम ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस एसपी सिंह के नेतृत्व में एसआई गौरव शर्मा समेत अन्य टीम ने पुलिस चौकी के पीछे बने मकान में छापा मारा जहां की हालत देखकर टीम दंग रह गई। मकान में बनी एक दुकान से 15 से अधिक नशीली दवाइयों की पेटियां बरामद हुई हैं। पुलिस चौकी के पीछे यह अवैध धंधा चल रहा था जहां नशे में इस्तेमाल की जाने वाली गोलियां, इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बरामद की गई दवाई ब्रांडेड है। हालांकि इनके स्टॉकिस्ट की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पकड़ी गई दवाइयों की कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। यह दवाइयां दिल्ली, एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर जिलों में सप्लाई की जा रही थी।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
