
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एसटीएफ व हापुड देहात पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ कर चार धंधेबाज को धर दबोचा और उनके कब्जे से दो कार,चार मोबाइल और 60 लाख रुपए मूल्य का करीब ढाई किलो गांजा बरामद किया है।यह गांजा कारों में खुफिया तरीके से छिपाकर उड़ीसा से लाया गया था।पुलिस के अनुसार एक सूचना पर पुलिस ने किठौर रोड पर जाल बिछाया और वाहनो की चैकिंग शुरू की।पुलिस को देखते ही दो कार सवारों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने घेर कर दबोच लिया।पुलिस ने कारों से करीब ढाई किलो गांजा,चार मोबाइल बरामद किए है।आरोपी जनपद मेरठ के थाना इंचौली के पबला का अनुज,इंचौली का अमजद,बीटा का राहुल तथा शामली के बाटा का खुशनुद खान है।गांजा तस्करी के पीछे कुछ असर दार नेताओ का हाथ बताया जा रहा है























