पितृ विसर्जन अमावस्या पर ड्रोन करेगा निगरानी

0
197
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



FILE PHOTO

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : रविवार, 25 सितम्बर को पितृ विसर्जन अमावस्या है। इस दिन जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट गंगा तट पर विभिन्न प्रांतों से लाखों श्रद्धालु अपने-अपने ज्ञात व भूले विरसे पितरों का श्राद्ध करने हेतु बृजघाट गंगा तट पहुंचते है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर जिला पुलिस व प्रशासन ने बृजघाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने हेतु व्यापक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए और रुट डायवर्ट किए है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली से पितृ विसर्जन अमावस्या पर पितरों का श्राद्ध करने तथा गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का बृजघाट गंगातट पर पहुंचना शुरु हो गया। पुलिस ने हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर सोना पैट्रोल पम्प, ततारपुर बाईपास, गढ़ स्याना चौपला से भारी वाहनों का रुट डायवर्ट किया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बृजघाट पर ड्रोन निगरानी करेगा। स्थान-स्थान पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

अपने वाहनों में GPS TRACKER लगवाने के लिए संपर्क करें: 8979003261