228 पियक्कड़ों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निरस्त

0
202









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों का जुर्माना किया। साथ ही सबक सिखाने के लिए 228 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया है। विभाग कि कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जिले में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में जुर्माने की कार्रवाई की है।

वहीं सड़क किनारे बनें रेस्टोरेंट, ढाबों आदि के आसपास अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाई जा रही है जहां से शराब पीकर वह गाड़ी चलाते हैं और हादसों को निमंत्रण देते हैं। पीटीओ आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर तीन चरणों में डीएल के निलंबन की कार्रवाई होती है। पहली बार तीन माह के लिए, दूसरी बार छह माह के लिए डीएल निलंबित किया जाता है। फिर से पकड़े जाने पर डीएल को समाप्त कर दिया जाता है।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here