महाकुंभ में गए चालक व परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन

0
141






महाकुंभ में गए चालक व परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज महाकुंभ गए रोडवेज बस के चालक और परिचालकों को अब प्रोत्साहन मिलेगा। सरकार ने डिपो के कर्मचारियों को दस हजार अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। घोषणा के बाद ऐसे चालक और परिचालकों में खुशी की लहर है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर हापुड़ डिपो से भी बसों का संचालन किया गया था। पहले चरण में हापुड़ डिपो से 100 बसें भेजी गई थी। दूसरे चरण में करीब 50 बसों का संचालन किया गया। महाकुंभ का समापन होने के दो दिन बाद सभी बसें वापस आ गई हैं। बसों पर ड्यूटी करने वाले चालक और परिचालकों की सूची डिपो के अधिकारियों द्वारा तैयार की जा रही है। इसी के साथ श्रेष्ठ कार्य करने वाले चार चालकों व परिचालकों की सूची भी तैयार की जा रही है। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है जिसके बाद डिपो के चालक और परिचालकों की लिस्ट को तैयार कर शासन भेजा जाएगा।

जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here