चालक व परिचालकों को नियमों के प्रति किया जागरूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एआरटीओ विभाग ने शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज डिपो के चालक व परिचालकों को नियमों के प्रति जागरुक किया। साथ ही यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए भी प्रेरित किया।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और हापुड़ डिपो के एआरएम रंजीत सिंह ने इस दौरान चालक व परिचालकों को जागरूक किया और बताया कि किस तरह नियमों का पालन कर सड़क पर वाहन को चलाना चाहिए। यात्रियों से किस प्रकार बात करनी चाहिए। इस दौरान एआरटीओ विभाग ने ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण किया जिससे हादसों में कमी लाई जा सके।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर