हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद शहर के तीन नालों को ढकने की तैयारी कर रही है। दो करोड़ रुपए की लागत से मुख्य मार्गों के नाले ढके जाएंगे। कार्य योजना बननी शुरू हो चुकी है। नालों को ढकने का उद्देश्य हादसों को रोकना है।
हापुड़ के अतरपुरा चोपला, मेरठ रोड तिराहा, तहसील चौपला के आसपास खुले नाले से हादसों का खतरा बना रहता है। ऐसे में यहां से दो पहिया और पैदल चलने वाले लोग अधिक संख्या में गुजरते हैं। कई लोग नाले में गिरकर घायल हो जाते हैं जिनकी सुरक्षा के मद्देनजर यह योजना बनाई जा रही है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483
