लोगों के आपसी विवाद से नाली, खड़ंजा निर्माण प्रस्ताव निरस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ ने लोगों के आपसी विवाद के कारण नाली व खड़ंजा लगाने के कार्य प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। इस विकास कार्य पर परिषद राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि करीब साढ़े बाइस लाख रुपए खर्च कर रही थी और यह कार्य शुरु भी हो चुका था।
परिषद के एजेंडे के अनुसार परिषद के वार्ड-04 श्यामपुर रोड पर संस्कार स्कूल के सामने श्याम के मकान के पास अर्जुन के मकान तक नाली व खड़ंजा लगाने का कार्य नगर पालिका ने शुरु कराया था, परंतु स्थल पर आपसी विवाद होने के कारण कार्य नहीं हो पाया है। परिषद ने 15 फरवरी-2025 को बोर्ड बैठक में कार्य के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
