
सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की डॉ. ऋचा शर्मा ने सुमेकॉन 2026 में की अध्यक्षता
हापुड़, सीमन /रियाज़ अहमद(ehapurnews.com): सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़ को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि संस्थान की जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष , डॉ. ऋचा शर्मा ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा दिनांक 16 से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा सम्मेलन सुमेकॉन 2026 में एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक सत्र की सफलतापूर्वक अध्यक्षता की।
डॉ. ऋचा शर्मा ने “सूजनजन्य आंत्र रोग (Inflammatory Bowel Disease)” विषय पर आयोजित गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संगोष्ठी की अध्यक्षता की, जिसमें देशभर से आए वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, शिक्षाविद एवं चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने सक्रिय सहभागिता की। इस सत्र में विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक प्रस्तुतियाँ दी गईं तथा गहन एवं संवादात्मक चर्चा के माध्यम से उन्नत चिकित्सकीय ज्ञान एवं श्रेष्ठ उपचार पद्धतियों का आदान-प्रदान हुआ।
सुमेकॉन 2026 एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन रहा, जिसमें देश के प्रमुख चिकित्सक, शोधकर्ता, शिक्षाविद एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ एक साझा अकादमिक मंच पर एकत्रित हुए। दो दिवसीय इस सम्मेलन में मुख्य व्याख्यान, वैज्ञानिक सत्र, पैनल चर्चाएँ एवं विशेष संगोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिससे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान में नवाचार और गुणवत्ता को बढ़ावा मिला।
डॉ. ऋचा शर्मा द्वारा निभाई गई अध्यक्षीय भूमिका की सम्मेलन आयोजकों एवं प्रतिभागियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। उनके अकादमिक नेतृत्व एवं विषय विशेषज्ञता ने वैज्ञानिक विमर्श को और अधिक समृद्ध बनाया तथा युवा चिकित्सकों एवं नवोदित शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़ के प्रबंधन, शिक्षण संकाय एवं समस्त कर्मचारियों ने डॉ. ऋचा शर्मा को बधाई देते हुए राष्ट्रीय मंच पर संस्थान का नाम गौरवान्वित करने के लिए उनका अभिनंदन किया।
संस्थान प्रबंधन टीम, जिसमें प्राचार्य डॉ. बर्खा गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर डॉ. आर. के. सहगल, महाप्रबंधक एन. वर्धराजन, निदेशक रघुवर दत्त तथा चिकित्सा अधीक्षक मेजर जनरल डॉ. चरणजीत सिंह अहलूवालिया शामिल हैं, ने भी डॉ. ऋचा शर्मा को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इसके अतिरिक्त, सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. जे. रामचंद्रन एवं उपाध्यक्ष रम्या रामचंद्रन ने भी डॉ. ऋचा शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर उनके उत्कृष्ट अकादमिक योगदान के लिए बधाई दी।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731

























