डॉ. लाल पैथलैब्स ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में लगाया शिविर

0
35









डॉ. लाल पैथलैब्स ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज में लगाया शिविर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ आर्य कन्या इन्टर कॉलेज में चल रहे “आर्य कन्या आत्मरक्षा व चरित्र निर्माण” शिविर में कन्याओं व स्टाफ के लिए निःशुल्क हीमोग्लोबिन व कैल्शियम की जांच डॉ लाल पैथलैब्स द्वारा की गई। डॉ. लाल पैथलैब्स हापुड़ के संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि जाँच से शिविर में उपस्थित कन्याओं को अपने शरीर में खून की मात्रा व हड्डियों में कैल्शियम की कमी के अनुसार उचित परामर्श व औषधियाँ के बारे में बताया जाएगा. आगे भी डॉ लाल पैथलैब्स सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग करती रहेगी.

इसमें आर्य कन्या इन्टर कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान नरेंद्र आर्य, महासचिव आनंद आर्य, अनिल कुमार गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ स्नेह प्रभा व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here