हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में दहेज लालचियों ने एक गर्भवती महिला के पेट में लात मारदी जिससे उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मामला गांव बझैड़ा कला का है जहां मृतक महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दें कि बुलंदशहर के गुलावठी के एक गांव निवासी युवक ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लालच में जमकर पीटा। इस दौरान गर्भवती महिला के पेट में लात लगने से उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 498ए, 323, 506, 304बी व 3/4 दहेज अधि0 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।