नवविवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

0
28









नवविवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलादनगर निवासी एक किराए के मकान में रहने वाली विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
दिल्ली के भजनपुरा दयालपुर के विक्रम उर्फ बिट्टू ने बताया कि 29 नवंबर 2024 को उन्होंने अपनी बहन 21 वर्षीय खुशबू की शादी सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर के दीपांशु के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, ससुर, सास और ननद अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी ना होने पर बहन का उत्पीड़न शुरू कर दिया। 20 दिन पहले बहन मायके आई थी। 8 जुलाई की रात दीपांशु घर पहुंचा और उनकी बहन के साथ मारपीट की थी। समझाने पर दीपांशु उनकी बहन को लेकर प्रह्लाद लेकर रहने लगा जहां पहुंचने पर बहन ने फोन पर दहेज के लिए मारपीट करने की बात पीड़िता को बताई थी। इसके बाद गुरुवार की सुबह भी पीड़िता के साथ मारपीट हुई और उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के भेजा था और मामले में कार्रवाई करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here