हापुड़ में राशन का चावल 30 रुपए किलो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मे राशन डिपुओं पर उपभोक्ता को मुफ्त मिलने वाला चावल गेहूं से भी ऊंचे दाम पर बिक रहा है। हापुड़ में राशन का चावल 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा है और राशन के चावल के कारोबार का अड्डा पक्का बाग व भगवती गंज बने है और एक दर्जन से भी अधिक धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े है।
उपभोक्ता राशन के चावल को अच्छी गुणवत्ता वाला नहीं मानता है जिस कारण वह चावल को बेच रहा है। पक्काबाग व भगवती गंज में अनेक धंधेबाज फड़ बिछाए बैठे है, जो उपभोक्ता से 30 रुपए प्रति किलो चावल खरीद रहे है।
खुले बाजार मे राशन के चावल को मजदूर व साउथ इंडियन डिस बनाने वाले 50 रुपए में खरीद कर हाथों हाथ ले जा रहे है। चावल के इस धंधे से जुड़े लोग मालदार हो रहे है
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437