हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की एडीएम कोर्ट ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित डोमिनोस पिज़्ज़ा पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं दिल्ली की दाल कंपनी विक्टोरिया फूड्स पर भी दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जांच में नमूने फेल होने पर यह कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित डोमिनोज रेस्टोरेंट का खाद्य सुरक्षा विभाग ने साल 2019 में सॉस का नमूना लेकर जांच को लैब में भेजा था. वहीं डोमिनोस से ही साल 2020 में रिफाइंड का नमूना लिया गया था. जांच रिपोर्ट में पिज़्ज़ा सॉस और रिफाइंड के नमूने फेल हो गए. ऐसे में खाद्य वस्तु रिफाइंड ऑयल और पिज़्ज़ा सॉस पर ढाई-ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगा गया है. बताया जा रहा है कि रिफाइंड के पैकेजिंग लेवल में कमी पाई गई है और सॉस की क्वालिटी भी मानक के विपरीत है. डोमिनोस पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में रोजाना लगभग ढाई सौ से 350 पिज़्ज़ा की बिक्री होती है जिसे उसी रिफाइंड से तैयार किया जाता है जिसका नमूना जांच में फेल हो गया. वहीं सॉस के साथ लोग पिज़्ज़ा और फास्ट फूड को बड़े चाव से खाते हैं.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसी के साथ दिल्ली की दाल कंपनी विक्टोरिया फूड्स की अरहर की दाल का नमूना लिया था. साल 2020 के अक्टूबर महीने में लिए गए नमूनों में पता चला कि दाल में नमी मानक से अधिक है. दाल के दाने क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में एडीएम कोर्ट ने कंपनी पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
