हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में दिन पर दिन बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्ते लगातार हमला कर रहे हैं। हापुड़ के पास के गांव धनोरा में कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम को मुंह में दबा लिया और करीब 200 मीटर तक खदेड़ा। बच्ची का शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और भागकर बच्ची को छुड़ाया। इस दौरान बच्ची के पैर और कमर में कई जगह घाव हो गए जिसका उपचार हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में चल रहा है। बच्ची को कई जगह चोट आई है जिसे रैबीज़ की वैक्सीन भी लगाई गई है।
दरअसल बता दें कि 5 वर्षीय देविका घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच कुत्ते वहां पहुंचे और देविका पर हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने बच्ची को कमर के पास से मुंह में पकड़ लिया और खदेड़ने लगे। रोने की आवाज सुनकर परिजन कुत्तों के पीछे भागे और उसे छुड़ाया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
GENUINE SUPPLEMENT लेने के लिए अभी कॉल करें : 96392 79522