हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत छात्राओं को भारतीयों के जीवन से जुड़ी कहानियां एवं घटनाएं तथा एकता के लिए किए गए। प्रयास और प्रतिबद्धता को बताने के लिए कहानियां को सुनाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई और फिल्म पर चर्चा-परिचर्चा की गई। द्वितीय सत्र में भाषा मेला का आयोजन किया गया जिसमें भाषा क्लब, भाषा कला, त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को रोचक ढंग में स्वस्थ वातावरण में बोलने,पढ़ने और लिखने का अभ्यास कराया गया।साथ ही विविध क्रियाकलाप जैसे कहानियां और कविताओं को चिन्हित करना सिखाया गया। रचनात्मक तरीके से छात्राओं को भारत के विभिन्न भाषाओं हिंदी,संस्कृत,उर्दू अवधी, भोजपुरी, बुंदेलखंडी, पंजाबी को सीखने व सीखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना गौतम, डॉ.अनीता जायसवाल ,डॉक्टर रेखा रानी ,सविता सेठी , नाज़नीन जहां जी,प्रेरणा साहू ,राजकुमारी गुप्ता ,प्रतिभा शर्मा ,प्रीति अग्रवाल आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601