हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां एक डाक्टरनी के लाखों रुपए मूल्य के जेवर उसकी नौकरानी ले उड़ी। डाक्टरनी ने नौकरानी के विरुद्ध पिलखुवा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरस्वती इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस हापुड़ के रेजिडेंट एरिया में रह रही चिकित्सक डा. रमनदीप कौर की नौकरानी पूजा सोने की चैन, लोकेट, सोने की रिंग आदि ले उड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996
