हापुड़, सीमन /अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली के परिसर में मंगलवार की शाम को क्षेत्र के समस्त डीजे संचालकों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक बाबूगढ़ ने मीटिंग ली और हिदायत दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी ओवर हाइट न लेकर चले एवं निर्धारित मानक की ध्वनि से ज्यादा की ध्वनि में डीजे न बजाएं। डाक कावड़ के लिए किस कावड़ संघ के द्वारा होने बुक किया गया है। उसकी भी सूचना प्रस्थान करने से पूर्व थाने में दें।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
