हापुड़ की जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र ​बछलौता एवं उच्च प्राथमिक (कम्पोजिट) विद्यालय, बछलौता पर बच्चों के अक्षर ज्ञान को परखा

0
277








हापुड़ की जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र ​बछलौता एवं उच्च प्राथमिक (कम्पोजिट) विद्यालय, बछलौता पर बच्चों के अक्षर ज्ञान को परखा
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने गुरुवार को आंगनवाड़ी केन्द्र नम्बर—2, ​बछलौता व उच्च प्राथमिक (कम्पोजिट) विद्यालय, बछलौता, विकास खण्ड,जनपद हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में सफाई व्यवस्था, रसोई घर, कक्षाओं की व्यवस्था सहित अन्य
व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने बच्चों लिए आहार बनाने की सामग्री की जांच करते हुए रसोईया को निर्देश दिया कि बच्चों को शुद्ध व गर्म भोजन कराया जाएं। सर्दियों के मौसम में बच्चों को विशेष रूप से पोष्टिक आहार दे।जिलाधिकारी ने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से शिक्षा एवं खानपान से सम्बंधित वार्ता की तथा बच्चो के अक्षर ज्ञानको परखा। इस दौरान उन्होने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया और उनसे किताबें भी पढ़वाई। साथ ही उन्होने बच्चों से शिक्षा एवं आहार के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर बच्चों ने कहा कि उन्हें उनकी शिक्षिका बहुत प्रेम से पढ़ाती हैं और भोजन भी प्रतिदिन समय से व अच्छा मिलता है।


जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं उच्च प्राथमिक (कम्पोजिट) विद्यालय, बछलौता के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी प्रांगण एवं स्कूल परिसर में साफ—सफाई, स्वच्छता व सौन्दर्यता का विशेष ध्यान रखा जाएं, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अपने कर्त्तव्यों का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ पालन करते हुए बच्चों को शिक्षित बनायें। साथ ही किस अध्यापक द्वारा कौन सा विषय किस समय पढ़ाया जाना है, उसकी समय सारणी विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here